नई दिल्ली, अगस्त 6 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा थम नहीं रहा है। बुधवार को दो बार स्थगन के बाद कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष एसआईआर पर चर्चा की मांग पर अड़ा है, पर सरकार नियमों का हवाला देते हुए इस मुद्दे पर सदन में बहस के लिए तैयार नहीं है। हालांकि, सदन में शोर-शराबे के बीच ही सरकार वाणिज्य पोत परिवहन विधेयक पारित कराने में सफल रही। लोकसभा में सुबह की कार्यवाही शुरू होते ही अध्यक्ष ओम बिरला ने हिरोशिमा और नागासाकी में परमाणु बम गिराए जाने की घटना के 80 वर्ष पूरे होने पर पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही परमाणु हथियारों से मुक्त विश्व का संकल्प दोहराया। लोकसभा अध्यक्ष ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू कराया, विपक्ष ने एसआईआर का मुद्दा उठाय...