नई दिल्ली, जुलाई 15 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने लोकसभा में उपस्थिति दर्ज कराने की नई प्रणाली पर सवाल उठाए हैं। पार्टी ने कहा है कि प्रधानमंत्री और मंत्रियों को उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था से छूट क्यों दी गई है? लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक मणिकम टैगोर ने 'एक्स पर पोस्ट कर कहा कि लोकसभा में सीट पर ही उपस्थिति दर्ज करने के लिए नया मल्टीमीडिया उपकरण इस मानसून सत्र में प्रभावी हो जाएगा, पर हमने वक्फ विधेयक पर मत विभाजन के दौरान इसे विफल होते देखा है। उन्होंने कहा कि जब प्रणाली प्रामाणिक तरीके से काम नहीं कर रही थी, तो एक दोषपूर्ण प्रणाली को क्यों दोहराया जा रहा है। टैगोर ने सवाल किया कि यदि उपस्थिति दर्ज कराने की यह प्रक्रिया, पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए है तो प्रधानमंत्री और मंत्रियों को इससे छूट क्यों दी गई है। मणिकम टैग...