रामगढ़, अप्रैल 4 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। लोकसभा में गुरुवार को विस्थापन और रोजगार का मुद्दा उठा। हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने अपने क्षेत्र की मांग मजबूती से रखी। कहा कि हजारीबाग, रामगढ़ और चतरा में सीसीएल और एनटीपीसी कोयला के खदानों के लिए विस्थापन कर रही है। जिसमें हजारीबाग जिला के केरेडारी, बड़कागांव, डाडी, चुरचू, रामगढ़ जिला के मांडू और रजरप्पा शामिल हैं। विशेषकर के एनटीपीसी के कोल माइनिंग परियोजना की बात करते हुए कहा कि विस्थापितों को जमीन और मकान का उचित मुआवजा नहीं मिलता है। विस्थापितों को बढ़ा कर उचित मुआवजा देने की मांग की। कहा कि एनटीपीसी की पकरी बरवाडीह परियोजना में 15 मिलियन टन कोयला का उत्पादन है, जिसे अब पूरी तरह से मैकेनाइज्ड वे में काम किया जा रहा है। जिसके तहत कोल ट्रांसपोर्टिंग को बंद कर कन्वेयर बेल्ट से कोल डिस्पैच क...