रांची, अगस्त 19 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने लोकसभा में नाइजर में झारखंड के मजदूरों के अपहरण का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि अपहरण के तीन माह बाद भी अपहृत मजदूरों के संबंध में कोई सूचना नहीं है। वे मंगलवार को लोकसभा में पश्चिमी अफ्रीका के नाइजर के तिल्लाबेरी में कार्यरत झारखंड के गिरिडीह जिले के पांच मजदूरों के अपहृत किए जाने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि यह घटना 25 अप्रैल की है। इस बीच तीन महीना भी गुजर चुका है, लेकिन उनके संबंध में अभी तक कोई ठोस सूचना परिजनों को नहीं मिली है। स्थिति यह है कि इन अपहृत मजदूरों के परिवार भावनात्मक और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना में 12 सुरक्षाकर्मी की हत्या भी हो चुकी है। ये सभी कल्पतरू प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड परियोजना में कार्यरत थे।

हिंदी हिन्द...