रामगढ़, फरवरी 11 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। देश के सर्वोच्च सदन लोकसभा में जारी बजट सत्र- 2025 के दौरान मंगलवार को हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने काफी आक्रमक तेवर दिखाया। उन्होंने झारखंड राज्य में लगातार हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार की घटनाओं को विस्तार से सदन पर पुरजोर तरीके से रखते हुए केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। संसद में उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान रामगढ़ जिले के सोसोकला गांव में महिलाएं और बच्चे जुलूस लेकर विसर्जन करने के लिए जा रहे थे। इसी बीच सभी पर भीषण पथराव कर एक बेटी को गंभीर रुप से घायल कर दिया गया। इस मामले में केस तो हुआ लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई बल्कि उल्टा काउंटर केस पुलिस के तरफ से हिंदू समाज पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार साल 2022 में सरस्वती पूजा के दौरान हजारीबाग जिले के बरही के रूपेश पांडेय की हत्या कर...