देहरादून, फरवरी 11 -- लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं से ‘मन की बात’ कर रही है। प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रही है। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत नमो ऐप कार्यकर्ताओं से फीडबैक मांगा जा रहा है। इसके साथ ही पार्टी गांव चलो अभियान और लाभार्थी संपर्क के जरिए भी आम लोगों से राय ले रही है।  भाजपा ने राज्य की पांचों लोकसभा सीटों को पांच लाख मतों के अंतर से जीतने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही पार्टी ने लोकसभा प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। पचास हजार से अधिक कार्यकर्ता राज्य भर में लाभार्थियों से संपर्क करने के साथ ही प्रत्याशी को लेकर भी बातचीत करेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि हालांकि प्रत्याशी चयन...