बस्ती, फरवरी 4 -- बस्ती, निज संवाददाता। सकुशल आगामी लोकसभा चुनाव कराने के लिए इस बार शासन से एक और एएसपी की जिले में तैनाती की कवायद चल रही है। लोस चुनाव के ऐलान से पहले जिले में एडीएम व सीआरओ की तर्ज पर दो एएसपी रैंक के अफसर तैनात किए जा सकते हैं। पड़ोसी जिले अंबेडकरनगर व गोंडा में दो एएसपी की तैनाती शासन से पूरी हो चुकी है। मंडल मुख्यालय और जिले का बड़ा क्षेत्र होने के कारण शासन से इसकी पूर्व में मांग की गई थी।चार पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्किल व 17 थाने जिले में हैं। एक के बजाय दो अपर पुलिस अधीक्षकों की तैनाती से कानून व शांति व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। शासन की निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार दोनों एएसपी के कार्यक्षेत्रों का निर्धारण भी किया सकेगा। आने वाले लोकसभा चुनाव में पुलिस की चुनौती और बढ़ जाएगी। ऐसे में चुनाव से पूर्व यह...