पटना, नवम्बर 19 -- हत्या, रंगदारी, जमीन कब्जा करना, मारपीट, आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर आरोपों में फरार चल रहे फारूक रजा उर्फ डब्लू को फुलवारीशरीफ पुलिस ने बुधवार को नोहसा मोड़ से गिरफ्तार किया है। 19 मई को इमारत-ए-शरिया के पास जमीन कारोबारी अनवर आलम (65) की दिनदहाड़े हत्या के मामले में फारूक रजा नामजद आरोपित है। फारूक रजा उर्फ डब्लू पाटलिपुत्र लोकसभा से एक पार्टी के टिकट पर 2024 लोकसभा चुनाव भी लड़ चुका है। नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) पटना के प्रभारी एएसपी शिवम धकड़ ने बताया कि फारूक रजा उर्फ डब्लू पर नौ अपराधिक मामले दर्ज हैं। 19 मई को इमारत-ए-शरिया के पास जमीन कारोबारी अनवर आलम की हत्या में नामजद अभियुक्त है। छह माह से फरार था। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। इसी बीच पुलिस ने फारूक रजा को नौहसा मोड़ के पास दबोच लिया। द...