महाराजगंज, फरवरी 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम।आगामी लोकसभा चुनाव में 8 हजार 336 कर्मचारी मतदान कराएंगे। 1668 कर्मचारियों की रिजर्व में ड्यूटी रहेगी। इसके लिए कुल 10 हजार 4 कर्मचारियों की फीडिंग कराई जा चुकी है। अधिसूचना जारी होने के बाद निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार पीठासीन, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके लिए सभी तैयारी पूरी की जा चुकी है। सभी सरकारी विभाग के अध्यक्ष अपने अधिकारी व कर्मचारियों के नाम व पदनाम के साथ फीडिंग करा चुके हैं। लोकसभा चुनाव की उद्घोषणा मार्च माह में होने की उम्मीद है। बोर्ड परीक्षा के बाद मतदान की तिथियों की घोषणा हो सकती है। उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग 20 से 29 फरवरी के बाद जिले में चुनाव की तैयारियों की निर्धारित फार्मेट पर समीक्षा करेगा। इसके मद्देनजर चुनाव से जुड़ी ...