प्रयागराज, नवम्बर 24 -- केस-01 चक निवासी अमरनाथ ने अपनी पत्नी के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव में मतदान किया था। रविवार को इंडियन गर्ल्स हाईस्कूल गए तो बीलएओ के पास रखी मतदाता सूची में दोनों का नाम नहीं मिला। अमरनाथ और उनकी पत्नी को फिर से फॉर्म 6 भरने के लिए कहा गया है। केस-02 सिविल लाइंस के अमरनाथ तिवारी ने भी पिछले साल ज्वाला देवी सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज के बूथ पर मतदान किया था। अब अमरनाथ का नाम मतदाता सूची में नहीं मिल रहा है। बीएलओ ने अमरनाथ को दूसरे बूथ पर नाम खोजने की सलाह दी। केस-03 सदर बाजार मोहम्मद सलीम कैंट हाईस्कूल में बीएलओ के पास मतदाता सूची में अपना नाम देखने पहुंचे। बीएलओ ने सलीम से अन्य बूथ पर जाने की सलाह दी। सलीम का दावा है कि उनका नाम कैंट हाईस्कूल की मतदाता सूची में होना चाहिए था। अमरनाथ, मोहम्मद सलीम की तरह शहर में...