शामली, मार्च 16 -- आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की कामकाजी बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें बैठक विधानसभा प्रभारी कुल प्रकाश ने कार्यकर्ताओं को बूथ समितियों के सत्यापन कराने पर जोर दिया। शुक्रवार को जलालाबाद नगर पंचायत हॉल कार्यालय पर बैठक में मुख्य अतिथि ने हाल ही में घोषित सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष को संबोधित करते हुए उनके प्रभार वाले मंडल में संगठनात्मक अभियान व आयाम की जानकारी प्राप्त की। मुख्य अतिथि ने कहा लोकसभा चुनाव को देखते हुए सबसे प्रमुख संगठनात्मक कार्य मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य है, बूथ प्रबंधन समिति तैयार करना, पन्ना प्रमुख बनाना आदि के साथ जोड़ते हुए, इसमें हम सभी युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ें। यह कार्य किसी भी हाल में अधूरा नहीं रहना चाहिए। बैठक में बूथ समितियों के सत्यापन कराने पर जोर दिया। इस दौरान बैठक में जिला महा...