नई दिल्ली, मार्च 16 -- लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान से ऐन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रेहड़ी-पटरी वालों को एक खुशखबरी दी है। दिल्ली नगर निगम में सत्तारूढ़ एमसीडी रेहड़ी-पटरी वालों को दुकानें चलाने के लिए जगह तय करने की योजना बना रही है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सभी रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं का सर्वे कराया जाएगा ताकि और उनको दुकान लगाने के लिए अच्छी व्यवस्था की जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि रेहड़ी-पटरी विक्रेता पुलिस या अन्य अधिकारियों के उत्पीड़न का सामना किए बिना सम्मानपूर्वक अपनी आजीविका कमाने में सक्षम हों।  दिल्ली के रेहड़ी पटरी वालों के लिए बहुत बड़ी ख़ुशख़बरी। pic.twitter.com/F61R4LIxBT- Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 16, 2024 केजरीवा...