पूर्णिया, मार्च 1 -- बायसी । एक संवाददातालोकसभा चुनाव को लेकर बिहार व बंगाल के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की इंटर स्टेट बार्डर मीटिंग की गयी। बंगाल के इस्लामपुर में आयोजित बैठक में चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इसमें पूर्णिया के बायसी, कटिहार के बारसोई एवं किशनगंज के एसडीओ व एसडीपीओ शामिल हुए। पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर, इस्लामपुर, दालकोला एवं रायगंज के एसडीओ एवं एसडीपीओ बैठक में शामिल हुए। बैठक में बार्डर पेट्रोलिंग, रोको टोको अभियान, एक्साइज, अपराधियों के धर-पकड़, सूचनाओं के आदान-प्रदान, आपसी तालमेल व पर बल दिया गया। शराब, हथियार की तस्करी पर रोक लगाने के लिए आपस में सूचनाओं के अदान प्रदान को लेकर भी चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि आवश्यकता पड़ने पर बिहार व बंगाल के एसडीपीओ व थाना प्रभारिय...