लखनऊ, मार्च 27 -- उत्तर प्रदेश में अब तक हुए आम चुनावों में 1996 के लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में कूदे थे। उस समय यह संख्या देश के किसी भी प्रदेश में खड़े कुल उम्मीदवारों की संख्या से सर्वाधिक थी। गौर करने वाली बात यह है कि उस चुनाव में सर्वाधिक उम्मीदवार होने के बावजूद मतदान प्रतिशत सबसे कम हुआ था। महज 46.5 फीसदी वोट ही पड़े थे यूपी में।  जानकार बताते हैं कि उस चुनाव में अत्यधिक उम्मीदवार होने के कारण निर्वाचन आयोग को कई अतिरिक्त व्यवस्थाएं करनी पड़ी थी। मसलन, मत पत्रों का आकार बड़ा करना पड़ा था और अतिरिक्त मत पेटियों की व्यवस्था करने से लेकर कई अन्य समस्याएं भी आई थीं। इसी के बाद निर्वाचन आयोग की ओर से शुरू किए गए चुनाव सुधार कार्यक्रमों में तेजी आई थी।  2004 के आम चुनाव में पूरे देश में ईवीएम से होने लगे चुनाव 

क...