लखीमपुरखीरी, जुलाई 17 -- सांसद उत्कर्ष वर्मा मधुर ने गोला के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुनकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। फिर खुटार रोड पर नंगापुर निवासी महेंद्र वर्मा के यहां पहुंचे। इसके बाद गोला के श्याम राजपूत, राम मोहन सोनी, सलीम अंसारी,इरशाद,आरिफ, दिलशाद खान के यहां पहुंचकर कुशल क्षेम जाना।उसके बाद रामपुर जंगल, हंडेला फॉर्म,कोरैया, मूड़ा भाई समेत एक दर्जन से अधिक गांवों में पहुंचकर जन चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों से रूबरू हुए और समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लोकसभा का सत्र शुरू होने पर उठाएंगे।बताया कि सरकार की विकास योजनाएं छलावा साबित हो रही हैं। शोषित,पीड़ित,वंचित,किसान,मजदूर,व्यापारी,छात्र सभी का हित समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित है।वह जनता की समस्याओ...