बेगुसराय, अगस्त 8 -- बेगूसराय,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। चुनाव आयोग द्वारा जारी गहन मतदाता पुनरीक्षण और ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने देशव्यापी कार्यक्रम के तहत शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला। माकपा नेताओं ने आरोप लगाया कि यह सूची भ्रम, अराजकता और विसंगतियों से भरी हुई है, जिससे लाखों असली मतदाता वोटिंग से वंचित हो सकते हैं। नेताओं ने इसे वोट की लूट और लोकतंत्र पर कठोर व क्रूर हमला करार दिया। प्रतिरोध मार्च जिला परिषद मार्केट, अंबेडकर चौक, कचहरी चौक होते हुए समाहरणालय के उत्तरी द्वार के निकट केंटिन चौक तक निकाला गया। इस दौरान कार्यकर्ता मतदाता पुनरीक्षण धोखा है, चुनाव आयोग शर्म करो, फर्जी वोटर लिस्ट में असली वोटर विलुप्त क्यों जवाब दो जैसे नारों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। सभा को संबोधित करते हुए माकपा के ...