नई दिल्ली, अगस्त 8 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही को सोमवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया। विपक्ष के विरोध व भारी हंगामे के कारण सदन लगातार बाधित रहा। मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने सदन की वेल में उतर कर प्रदर्शन किया। ऐसे में विपक्ष की नारेबाजी और विरोध के बीच करीब 20 मिनट प्रश्नकाल चला, लेकिन हंगामा बढ़ने पर स्पीकर ओम बिरला ने कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित किया। इसके बाद 12 बजे भी कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने हंगामा किया। इस बीच सदन में कुछ आवश्यक कार्य निपटाए गए, लेकिन करीब आठ मिनट की कार्यवाही के बाद सदन को फिर से स्थगित कर दिया गया। दोपहर में तीसरी बार कार्यवाही शुरू हुई लेकिन विपक्षी सांसदों का विरोध नहीं थमा। इसके बाद लोकसभा की कार्यव...