प्रयागराज, अगस्त 2 -- कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष महेन्द्र गोयल चार अगस्त को लोकसभा की कार्यवाही में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की ओर से कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल के माध्यम से देश के शीर्ष 40 व्यापारी नेताओं को लोकसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। कार्यवाही के दौरान ही भारत सरकार के प्रतिनिधि व्यापारियों से अलग बात कर उनसे समस्याओं को साझा करेंगे। इस कार्यवाही में उत्तर प्रदेश से कैट उत्तर प्रदेश के चेयरमैन एवं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गुप्ता, कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पटवारी भी शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...