नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। सत्र के दौरान सदन की कार्य उत्पादकता 111 प्रतिशत रही और कुल आठ सरकारी विधेयक पारित किए गए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि इस सत्र में कुल 15 बैठकें हुईं। लोकसभा अध्यक्ष ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा, सभी सदस्यों के सहयोग से इस सत्र में सदन की कार्य उत्पादकता लगभग 111 प्रतिशत रही। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई मंत्री सदन में उपस्थित रहे। शीतकालीन सत्र के दौरान आठ सरकारी विधेयकों को मंजूरी दी गई। इनमें विपक्ष के विरोध के बीच पारित किया गया महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम की जगह लाने के लिए प्रस्तुत विकसित भारत जी-राम-जी विधेयक भी शामिल है। इन विधेयकों को मंज...