जमशेदपुर, मई 20 -- सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री अपनी स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। समारोह का उद्घाटन 25 मई को लोयला स्कूल फेसी ऑडिटोरियम में होगा। तैयारियों का जायजा लेने अनुमंडलाधिकारी शताब्दी मजुमदार एवं अंचलाधिकारी मनोज कुमार सोमवार को चैम्बर भवन पहुंचे। उन्होंने बैठक कर कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा की समीक्षा की। चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि होंगे। वहीं, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और सांसद विद्युतवरण महतो विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। समारोह पूर्वाह्न 11.45 बजे लोयला स्कूल फेसी ऑडिटोरियम में होगा। बैठक में अनुमंडलाधिकारी शताब्दी मजुमदार एवं चैंबर के सभी सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...