जमशेदपुर, मई 24 -- जमशेदपुर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने 21 मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। ये मजिस्ट्रेट सोनारी एयरपोर्ट और लोयोला स्कूल परिसर स्थित फेसी ऑडिटोरियम के अलावा बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन तक तैनात किए गए जाएंगे।कल सिंहभूम चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्री का प्लेटिनम जुबली समारोह फेसी ऑडिटोरियम में आयोजित है। उसी में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए लोकसभा अध्यक्ष आ रहे हैं। समारोह के विशिष्ट अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ होंगे। इसके अलावा सांसद विद्युत वरण महतो भी इसमें शामिल होंगे। जिला प्रशासन ने इन विशिष्ट जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। लोकसभा अध्यक्ष की सुरक्षा के लिए आज ही सीआरपीएफ के जवान जमशेदपुर पहुंच गए हैं। उन्हें सर्किट हाउस में ठहरा...