नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। संसद के शीतकालीन सत्र में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहसें देखने को मिलीं, लेकिन सत्र की समाप्ति पर सभी दलों के नेताओं ने एक साथ बैठकर चाय पी और विभिन्न मुद्दों पर आपस में चर्चा की। बैठक में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हुईं। शीतकालीन सत्र के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद, हर बार की तरह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विभिन्न दलों के नेताओं को अपने कक्ष में आमंत्रित किया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। प्रियंका गांधी वाड्रा सहित विपक्षी नेताओं की मौजूदगी इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि मानसून सत्र के दौरान राहुल गांधी समेत विपक्षी नेताओं ने चाय पार्टी का बहिष्कार किया था। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में प्रधानमंत्री म...