नई दिल्ली, मार्च 12 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। द्रमुक ने परिसीमन का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि सिर्फ जनसंख्या के आधार पर परिसीमन नहीं किया जाना चाहिए। डीएमके सांसद एम. काथिर आनंद ने कहा कि जनसंख्या के आधार पर परिसीमन से तमिलनाडु जैसे प्रगतिशील राज्यों को नुकसान होगा। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए एम. काथिर आनंद ने कहा कि परिसीमन अगर जनसंख्या के आधार पर किया गया तो तमिलनाडु सहित कई ऐसे राज्यों को लोकसभा सीटों का नुकसान होगा, जिन्होंने अपने राज्यों में जनसंख्या नियंत्रण किया है। उन्होंने कहा कि वहीं दूसरी तरफ जो राज्य सफलतापूर्वक परिवार नियोजन करने में नाकाम रहे हैं, उन राज्यों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह परिसीमन हुआ तो प्रगतिशील राज्यों को दंड भुगतना पड़ेगा और परिवार नियोजन नह...