नई दिल्ली, मार्च 11 -- नई दिल्ली। भाजपा के एक सांसद मंगलवार को अपनी ही पार्टी के एक सदस्य के खिलाफ आपा खो बैठे। हालांकि, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने उन्हें शांत कराया। अंडमान और निकोबार के सांसद बिष्णु पद रे अपना आपा खो बैठे और उनका गुस्सा मुख्य रूप से भाजपा के मुख्य सचेतक संजय जायसवाल पर फूटा। सत्ता पक्ष की दीर्घा में बैठे रे ने चीखना-चिल्लाना शुरू किया, जिसके बाद सदस्यों का ध्यान उनकी ओर गया। रिजिजू उनके पास पहुंचे और उन्हें शांत करने की कोशिश की। रे अपने कुछ मुद्दों पर विचार न किए जाने पर उत्तेजित दिखे। भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने भी उनसे शांत रहने को कहा, जिस पर रे ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने रे की नाराजगी को लेकर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, उनकी आवाज दबाई जा रही है। बाद में रे शांत हो ...