रिषिकेष, नवम्बर 3 -- ओम स्टार क्लब ने लोकपर्व इगास पर कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने पारंपरिक भैलो खेलने के साथ गढ़वाली गीतों पर नृत्य किया। रविवार रात छिद्दरवाला में ओम स्टार क्लब की ओर से लोकपर्व इगास (बग्वाल) का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमारी समृद्ध लोकसंस्कृति, परंपरा और आपसी भाईचारे का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से हमें अपनी जड़ों से जुड़ने और लोक संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम मे पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, अन्य जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने पारंपरिक भेलो खेला एंव गढ़वाली गीतों पर जमकर नाचे। लोगों ने स्थानीय व्यंजनो का आनंद भी उठाया। मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष...