देहरादून, मई 20 -- देहरादून। विश्व मधुमक्खी दिवस पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) प्रदेश के छह प्रगतिशील मौन पालकों और शहद उत्पादन में शोध कर रहे तीन विशेषज्ञों को को सम्मानित किया। अंतर्राष्ट्रीय मधुमक्खी दिवस (बी-डे) पर मंगलवार को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड में पैदा होने वाले शहद के औषधीय गुण अलग हैं। हमें यहां के शहद को लोकल से ग्लोबल तक ले जाने के प्रयास करने होंगे। राज्य में शहद उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें व्यावसायिक रूप से विकसित कर वैश्विक मांग को पूरा किया जा सकता है। राज्यपाल ने गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के 'वन यूनिवर्सिटी, वन रिसर्च कार्यक्रम के अंतर्गत किए गए शोध की सराहना भी की। विश्वविद्यालय ने अपने मुख्य परिसर में 92 एकड़ भूमि पर मधुमक्खी ...