रामगढ़, जुलाई 19 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। लोकल सेल संचालन समिति ने गिद्दी सी प्रबंधन से लोकल सेल का ऑफर भेजने की मांग की है। समिति के लोगों ने शनिवार को बैठक करके मांग की है। साथ ही 27 जुलाई तक प्रबंधन के ऑफर नहीं भेजने पर मजबूर होकर 28 जुलाई को गिद्दी सी में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। बैठक में उपस्थित लोगों ने मजदूरों के बकाया पैसा हाइवा लिफ्टरों से भुगतान करने की मांग की और भुगतान नहीं करने पर हाइवा रोकने की भी चेतावनी दिया है। बैठक की अध्यक्षता विजय हांसदा और संचालन राजेश महतो ने किया। मौके पर भुनेश्वर बेदिया, तुलसी महतो, किनू मियां, प्रदुम्न ठाकुर, मो जमाल, अर्जुन कुमार, कुलेश्वर राम, गणेश महतो, केतर मुंडा, जयलाल महतो, पन्नालाल महतो, इसहाक अंसारी, कैलाश महतो, लोकनाथ राम उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...