रामगढ़, जून 26 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। लोकल सेल संचालन समिति ने गुरूवार को गिद्दी सी में घंटों बाधित रखा। बाद में प्रबंधन से वार्ता के बाद संचालन समिति ने दोपहर बाद लगभग 3 बजे अपना आंदोलन वापस ले लिया। लोकल सेल संचालन समिति ने सुबह 6 बजे से गिद्दी सी में कोयला ढुलाई रोक दिया। कोयला ढुलाई बाधित करने वालों ने बताया कि यहां पर पिछले 45-46 वर्षों से लोकल सेल सुचारूपूर्वक चल रहा है। पहले से यहां पर जो व्यवस्था चल रही है। उसके विपरीत प्रबंधन ने कोयला लदाई स्थल पर लोकल सेल के मजदूरों को जाने पर रोक लगा दिया है। जिससे मजदूरों में नाराजगी है। संचालन समिति ने सवालिए लहजे में कहा कि मजदूर कोयला लदाई स्थल पर नहीं जायेंगे, तो पत्थर आदि की छटाई कौन करेगा। प्रबंधन ने लोकल सेल संचालन समिति के पदाधिकारियों से वार्ता की। इसके बाद आंदोलन वापस ले लिया। समि...