रामगढ़, जुलाई 21 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। लोकल सेल समिति ने सोमवार को गिद्दी सी परियोजना में क्रशर का काम बंद करा दिया। लोकल सेल समिति के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को सुबह 6 बजे से 9 बजे तक लगभग 3 घंटा क्रशर का काम बंद कराए रखा। बाद में क्रशर के ठेकेदार से वार्ता करने के आश्वासन दिए जाने पर काम चालू करा दिया गया। समिति के लोगों ने बताया क्रशर के ठेकेदार उनकी मांगों को लेकर 24 जुलाई को बात करने के लिए आश्वासन दिया है। क्रशर का काम बंद कराने वालों ने बताया क्रशर ठेकेदार उनकी मांग पूरा करने पर सहमत नहीं हुआ तो क्रशर का काम फिर से बंद करा दिया जाएगा। काम बंद कराने वालों में समिति के अध्यक्ष विजय हांसदा, राजेश महतो, श्रीनाथ महतो, पन्नालाल महतो, गणेश महतो, कौलेश्वर प्रजापति, नेमन यादव, अकबर राइन, हृदय महतो, प्रदुम्न ठाकुर, तुलसी महतो...