रामगढ़, जुलाई 17 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सीबीआई के गिद्दी ए लोकल सेल में अवैध वसूली मामले में मंगलवार को ऑफिसर सहित चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को परियोजना कार्यालय में अंदर से लेकर बाहर तक सन्नाटा पसरा रहा। कार्यालय से चहल पहल गायब थी। गिद्दी सी, रेलीगढ़ा परियोजना और जीएम कार्यालय में भी कुछ कमो बेस स्थिति यही दिखी। लोकल से और ट्रांसपोर्टिंग से संबंधित अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सहमे दिखे। क्षेत्र के अधिकारी से कर्मचारी इस संबंध में बात करने से बचते नजर आए। लोकल सेल से किसी भी तरह से जुड़े लोगों के चेहरे पर गिरफ्तारी की कार्रवाई के बाद भय का माहौल झलक रहा था। महीनों से क्षेत्र में चल रही सीबीआई की जांच पड़ताल के बाद गिरफ्तारी की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अधिकारी और कर्मी सकते में है। गिरफ्तारी की कार्रवाई के बाद क्षेत्र में भ...