धनबाद, मई 15 -- बरोरा। बीसीसीएल द्वारा कोयला की प्राइस में बढोत्तरी के विरोध में गुरुवार को मुराईडीह असंगठित लोकल सेल(रोड सेल) मजदूरों ने एएमपी कोलियरी का पांच घंटे तक चक्का जाम रखा। इस दौरान कोलियरी में एक पत्ता तक नहीं हिला। सुबह 6 बजे 11 बजे दिन तक आउट सोर्सिंग और डिपार्टमेंटल खदान का उत्पादन पूरी तरह ठप रहने के साथ लिंक साईडिंग का कोल ट्रांसपोटिंग भी पूरी तरह बाधित रहा। बंदी के दौरान सभी असंगठित मजदूर के अध्यक्ष किशोर सिंह के नेतृत्व में कोलियरी परिसर में एकत्रित होकर, बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दोपहर 11 बजे बरोरा क्षेत्र के जीएम द्वारा मजदूरों के नाम लिखित पत्र जारी करने के बाद मजदूरों ने बंदी समाप्त किया। जारी पत्र में जीएम ने कहा है कि बीसीसीएल मुख्यालय स्तर से प्राइसिंग के मुद्दे पे बात हुई है,जिसमें ये आश्वस्त कि...