रामगढ़, अप्रैल 30 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। भाकपा माले ने लोकल के मजदूरों की लड़ाई को तेज करने का आह्वान किया है। भाकपा माले के नेताओं ने बुधवार को रेलीगढ़ा में लोकल सेल संचालन समिति के मजदूरों के सभा को संबोधित करते हुए आह्वान किया है। भाकपा माले नेता पच्चू राणा, आरडी मांझी, राजेंद्र गोप आदि ने सभा संबोधित करते हुए कहा रेलीगढ़ा कोलियरी प्रबंधन क्षेत्रीय प्रबंधन के सोची समझी रणनीति के तहत ईऑक्शन का डीओ नहीं लगाकर यहां रोड सेल में काम करने वाले 248 दंगल के मजदूरों के रोजगार छीनने का कार्य कर रहा है। नेताओं ने कहा क्षेत्रीय प्रबंधन रेलीगढ़ा ईऑक्शन का डीओ नहीं लगा कर मजदूरों के रोजी रोगजगार छीनने की शुरूआत किया है। इसके बाद क्षेत्र के अन्य कोलियरी के रोड सेल में भी ईऑक्शन का डीओ नहीं लगा कर वहां सेल में कार्यरत मजदूरों को रोजगार छीनने का कार...