बोकारो, जुलाई 1 -- करगली, प्रतिनिधि। बेरमो कोयलांचल की कोलियरियों से लोकल सेल के तहत आरओएम की जगह स्टीम कोयला निकालने का मामला सामने आते रहता है। सोमवार को सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत एसडीओसीएम परियोजना की कल्याणी पार्ट में लोकल सेल की ट्रकों में आरओएम की जगह स्टीम कोयला लदा होने के आरोप में स्थानीय प्रबंधन ने उन ट्रकों को सीआईएसएफ को सौंप दिया। ऐसे में खाली करवाकर ट्रकों को कैंसल कर माइंस से बाहर कर दिया गया। बताया जाता है कि रविवार को 22 ट्रकों का सेल खोला गया था। जिसमें रविवार को सिर्फ एक ट्रक ही कोयला लोड कर निकला। वहीं सोमवार को 21 ट्रकों में कोयला लोड किया जा रहा था। इसमें से प्रबंधन ने 2 ट्रकों संख्या जेएच02एडब्ल्यू 6877 व बीआर24जीबी 8111 में आरओएम की जगह स्टीम लोड करते देख सीआईएसएफ के हवाले कर कोयले को अनलोड करवा दिया। हालांकि ...