रामगढ़, मई 20 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। रैयत विस्थापित मोर्चा ने लोकल सेल में हिस्सेदारी की मांग को लेकर मंगलवार को भुरकुंडा परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना देते हुए प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के भुरकुंडा शाखा अध्यक्ष सन्नी बेसरा और संचालन केंद्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र मांझी ने किया। इसमें सीसीएल प्रबंधन की वायदा खिलाफी के विरूद्ध प्रदर्शन करते हुए रैयत-विस्थापितों ने भुरकुंडा लोकल सेल में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि भुरकुंडा परियोजना उनकी जमीन पर संचालित हो रही है। इसलिए लोकल सेल जैसे रोजगार के साधन पर पहला अधिकार रैयत-विस्थापितों का है। सीसीएल प्रबंधन लोकल सेल चालू कर उसके संचालन का दायित्व मोर्चा को सौंपते हुए हिस्सेदारी सुनिश्चित करे। यदि शीघ्र ऐसा नहीं हुआ तो मोर्चा क्रमवार आंदोलन क...