रामगढ़, सितम्बर 5 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा के रामगढ़ जिला संयोजक विनोद किस्कू की ओर से गठित पतरातू प्रखंड समिति की बैठक शुक्रवार को भुरकुंडा कार्यालय में हुई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र माहतो और संचालन सचिव उदय मालाकार ने किया। बैठक में भुरकुंडा लोकल सेल के मसले पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि लोकल सेल के खुलने से बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। इसलिए जल्द पार्टी का प्रतिनिधिमंडल भुरकुंडा पीओ से मुलाकात कर यथाशीघ्र लोकल सेल खोलने की मांग करेगा। बैठक में योगेंद्र यादव, आजाद अंसारी, मुमताज अंसारी, झरी मुंडा, अनिल एक्का, जयलाल सिंह, रिझू गंझू, नागेश्वर मुंडा, नरेश गंझू, जीतू बेदिया, फूलेश्वर उरांव, गांगो बेदिया, संजय सोरेन, अरूण बेदिया, सुनील बेदिया, मुकेश पासवान, मानाराम मांझी, सहदेव मांझी, जयवीर मुंडा, छोटू...