रामगढ़, मई 8 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। रैयत विस्थापित रोड सेल बरका-सयरल समिति की बैठक गुरुवार को देवरिया बरगांवा में हुई। इसकी अध्यक्षता जयवीर मुंडा और संचालन राकेश मुंडा ने किया। इसमें लोकल सेल मुद्दे पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि सीसीएल की भुरकुंडा परियोजना रैयत-विस्थापितों की मांग को अनदेखा कर चल रहा है, जो सरासर गलत है। प्रबंधन यथाशीघ्र लोकल सेल चालू कर उसके संचालन का अधिकार रैयत-विस्थापितों को सौंपे। यदि प्रबंधन ने इस बार उन्हें नजरअंदाज किया तो वे क्रमवार आंदोलन का शंखनाद करेंगे। इसके पहले चरण में समिति लोकतांत्रिक तरीके से सीसीएल के कार्यों का विरोध करेगी। इससे पूर्व समिति के प्रतिनिधिमंडल ने भुरकुंडा पीओ से पर वार्ता की थी। बताया कि पीओ कुमार राकेश सत्यार्थी ने उन्हें मसले पर चारों विस्थापित गांव बलकुदरा, कुरसे, देवरिया और दुं...