रिषिकेष, सितम्बर 24 -- टीजीएमओसी और यातायात पर्यटन विकास सहकारी संघ के संचालकों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से नवीन रमोला को लोकल संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति का अध्यक्ष बनाया गया। बुधवार को चंद्रेश्वनगर मार्ग स्थित टीजीएमओसी के मुख्यालय में टीजीएमओसी और यातायात पर्यटन विकास सहकारी संघ के संचालकों की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से नवीन रमोला को संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। नवनियुकत अध्यक्ष नवीन रमोला द्वारा पूर्व अध्यक्ष प्रेमपाल बिष्ट को उनके द्वारा व्यवस्थित रोटेशन संचालन करने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया गया। बैठक की अध्यक्षता टीजीएमओसी अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह नेगी एवं यातायात पर्यटन विकास सहकारी संघ के अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने की। मौके पर टीजीएमओसी के उपाध्यक्ष यशपाल राणा, विश्वनाथ ...