हाथरस, दिसम्बर 25 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को गुरुवार को पूरे दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 25 दिसंबर को लखनऊ में होने वाले प्रेरणा स्थल लोकार्पण में डिपो की चालीस बसें रवाना हो गई है। सर्दी के मौसम में यात्रियों को दूरी तय करने में मुशिकलों का सामना करना पड़ा। गुरुवार को भी यात्रियों को लोकल व लंबे रूटों पर मुशिकलों का सामना करना पड़ेगा। हाथरस डिपो में वर्तमान में 91 बसें हैं। ये बसें लोकल व लंबे रूट पर संचालित होती है। अब सर्दी के मौसम में यात्री कम निकल रहे हैं। इस कारण वैसे ही डिपो को हर रोज एक लाख रुपये रोज का घाटा हो रहा है। लखनऊ में होने वाले प्रेरणा स्थल लोकार्पण लखनऊ में हुआ। इस कार्यक्रम में बसों को लखऊ के लिए भेजा गया। डिपो से चालीस बसों के जाने के कारण आगरा अलीगढ, मथुरा बेरली मार्ग के...