हाथरस, दिसम्बर 20 -- लोकल व लंबे रूटों पर सफर करने वाले दो दिन झेलेंगे रोडवेज बसों की किल्लत -(A) लोकल व लंबे रूटों पर सफर करने वाले दो दिन झेलेंगे रोडवेज बसों की किल्लत लखनऊ में होने वाले प्रेरणा स्थल लोकार्पण कार्यक्रम में डिपो की जाएंगी चालीस बसें सर्दी के मौसम में सफर करने वालों को दूरी तय करने में झेलनी पड़ेगी दिक्कतें हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को अगले दो दिन तक बसों की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। 25 दिसंबर को लखनऊ में होने वाले प्रेरणा स्थल लोकार्पण में डिपो की चालीस बसें जाएंगी। सर्दी के मौसम में यात्रियों को दूरी तय करने में मुशिकलें झेलनी पड़ेगी। बसों के लखनऊ जाने को लेकर मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। हाथरस डिपो में वर्तमान में 91 बसें हैं। ये बसें लोकल व लंबे रूट पर संचालित होती है।...