उन्नाव, सितम्बर 6 -- उन्नाव। पीईटी परीक्षा को देखते हुए परिवहन विभाग की ओर से लोकल रूट पर चलने वाली बसों के फेर बढ़ाए गए। जिससे परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र तक आसानी से पहुंच सकें। एआरएम गिरीश चंद्र वर्मा ने बताया कि लखनऊ-कानपुर रूट पर आठ चक्कर को बढ़ाकर 10 किए गए है। वहीं भगवंतनगर रूट पर चार फेरे लग रहे थे। इन्हें छह कर दिया गया है। इसी प्रकार सफीपुर- लखनऊ रूट पर चार चक्कर को बढ़ाकर छह किया गया। वहीं अन्य रूटों पर भी रोडवेज बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं। रविवार को भी इसी प्रकार संचालन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...