सिमडेगा, फरवरी 16 -- सिमडेगा, अफजल इमाम सदर प्रखंड के जोकबहार निवासी प्रभुदास केरकेट्टा आज एक सफल किसान के रुप में अपनी पहचान बना चुका है। उनकी मेहनत से बहुत जिलेवासी भी जिले की मिट्टी में उपजे अन्‍नानस, स्‍ट्रॉबेरी और संतरा का स्‍वाद ले पाएंगे। किसान प्रभुदास के मेहनत से उनके कई एकड़ खेत में उपजे अन्‍नानस, स्‍ट्रॉबेरी और संतरा बहुत जल्‍द स्‍थानीय बाजारों में बिक्री होता हुआ नजर आएगा। किसान प्रभुदास जोकबहार स्थित अपने कई एकड़ खेत में पहली बार अन्‍नानस, स्‍ट्रॉबेरी और संतरा की खेती की है। उनके मेनत से अन्‍नानस, स्‍ट्रॉबेरी और संतरा की पैदावार भी अच्‍छी होने की उम्‍मीद है। अगर सब ठीक ठाक रहा तो वे अन्‍नानस, स्‍ट्रॉबेरी और संतरा बेचकर लाखो कमाएंगे। साथ ही जिले के लिए एक मिशाल पेश करेंगे। क्‍योंकि आज तक किसी भी किसानों ने अन्‍नानस, अथवा संतरे...