रांची, फरवरी 24 -- रांची, वरीय संवाददाता। चुटिया सब स्टेशन अंतर्गत सोमवार को लोकल फॉल्ट की समस्या आ गई थी। इसके कारण बहुबाजार इलाके में पांच घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। शाम चार बजे गई बिजली रात 8.55 बजे बहाल हो पाई। इसके कारण कठर टोली, प्रगृति पथ, बहुबाजार, संत मारग्रेट स्कूल कंपाउंड, चर्च कंपाउंड, साहू टोली सहित आसपास का इलाका घंटों प्रभावित रहा। हरमू-अशोक नगर और पुंदाग सब स्टेशन से आज भी बंद रहेगी बिजली रांची। आरडीएसएस योजना अंतर्गत मंगलवार को काम चलेगा। इस दौरान हरमू सब स्टेशन के हरमू से ओल्ड हरमू फीडर के बाबू वीर कुंवर सिंह मोहल्ले के पास एलटी लाइन बिछाने का कार्य होगा। वहीं, अशेाक नगर सब स्टेशन के पुदांग फीडर की डिबडीह में एलटी और एचटी लाइन लगाने का कार्य होगा। वहीं, पुंदाग सब स्टेशन के आईएसएम फीडर में नगड़ा, दीपा, पीपर टोली के पास एल...