बरेली, दिसम्बर 29 -- रविवार को हुई कड़ाके की सर्दी में हुई बिजली कटौती ने उपभोक्ताओं को परेशान किया। सुबह कई इलाकों में हुई कटौती से लोगों को पेयजल समस्या झेलनी पड़ी। वहीं पूरे दिन अलग-अलग क्षेत्रों में लोकल फॉल्ट व ट्रिपिंग की शिकायतें रहीं। उपभोक्ताओं का कहना था कि बिजली निगम जब सर्दियों में बिजली आपूर्ति निर्बाध नहीं कर पा रहा है तो गर्मियों में स्थिति क्या होगी इसका अंदाजा अभी से लगाया जा सकता है। उपभोक्ताओं ने बताया कि हेल्पडेस्क व बिजली उपकेंद्रों पर शिकायत करने के कई घंटे बाद भी फॉल्ट नहीं सही हो रहे हैं। रविवार को कटरा चांद खां, आजाद नगर, राज नगर, राजेंद्र नगर, इज्जतनगर, किला, बाकरगंज, गुलाब नगर, रोहली टोला समेत कई क्षेत्रं में बिजली कटौती की समस्या रही। रविवार को खुले कार्यालय, सर्वर धीमा चलने से हुई परेशानी विद्युत बिल राहत योजन...