बिजनौर, अक्टूबर 9 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा, कि 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य का हिस्सा है। भूपेंद्र चौधरी गुरुवार को बिजनौर में एक बैंक्वेट हाल में नेक्सट जेन जीएसटी पर संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेने से पूर्व मीडिया से बातचीत कर रहे थे। गुरुवार दोपहर को उन्होंने नुमाइश ग्राउंड में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला का भी उद्घाटन किया। प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने बताया कि 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से देश में बने उत्पाद खरीदने का आह्वान किया है। इस अभियान के तहत एक हजार से अधिक मेले और 500 पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने देश की आर्थिक प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मोबाइल ...