बागपत, मई 25 -- केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 के बजट में लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना का उद्देश्य हर जिले के विशिष्ट उत्पाद को पहचान दिलाकर स्थानीय कारोबारियों और कारीगरों को लाभ पहुंचाना है, लेकिन बागपत जनपद में यह योजना धीरे-धीरे उपेक्षा की शिकार होती दिख रही है। प्रचार प्रसार न होने के कारण कोई नया कारोबारी इस योजना से नहीं जुड़ पाया है। जिले में ओडीओपी योजना का प्रचार-प्रसार न होने के कारण छोटे दुकानदार और स्थानीय कारोबारी अभी तक इससे लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। योजना की जानकारी न होने के कारण स्थानीय बाजारों और स्टेशनों पर अभी भी कोल्डड्रिंक, कुरकरे और चिप्स जैसी बाहरी कंपनियों के उत्पाद ही बिक रहे हैं। बड़ौत रेलवे स्टेशन को ओडीओपी योजना के तहत मॉडल स्टेशन के र...