पीलीभीत, अप्रैल 15 -- शहर में इन दिनों बिजली आपूर्ति का बुरा हाल है। लगातार रोस्टिग व शटडाउन का नतीजा है कि उपभोक्ताओं को शेड्यूल के मुताबिक बिजली भी नसीब नहीं हो रही है। पूरे दिन में कई बार बिजली गुल हो जाती है। आपूर्ति बहाल होने में काफी समय लगता है। जिससे उपभोक्ता परेशान होकर विद्युत विभाग द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप पर गुहार लगाते हैं। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के दिनों में हो रही कटौती से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तकनीकी खराबी होने पर मरम्मत होने में भी लंबा समय लग रहा है। आपूर्ति का हाल बेहद खराब है। जिससे लोग काफी परेशान हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि लोकल फाल्ट के चलते आपूर्ति की दशा बेहद खराब है। जर्जर तार व लोकल फाल्ट के कारण विद्युत आपूर्ति पटरी पर नहीं लौट रही है।स्थानीय उपभोक्ताओं का कहना है ...