बलरामपुर, मई 2 -- विडंबना नगर क्षेत्र के आधा दर्जन मोहल्लों में लोगों को रुला रही बिजली कटौती, लापरवाह कर्मी नहीं दे रहे ध्यान ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित रोस्टर के अनुसार नहीं मिल पा रही बिजली, उमस भरी गर्मी ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें बलरामपुर, संवाददाता। हो रही अघोषित बिजली कटौती से शहरवासी परेशान हैं। विभिन्न वार्डों की आपूर्ति हर एक घंटे बाद बाधित हो जाती है, जिसे दुरुस्त करने में लगभग आधा घंटा समय लगता है। शहरवासियों को 24 के बजाय बमुश्किल 17 घंटे बिजली मिल रही है। गुरुवार रात चार मोहल्लों में चार घंटे बिजली गुल रही। कटौती का प्रमुख कारण अधिभार अधिक होना बताया जा रहा है। शहर के अधिकांश बिजली अधिकारी नए हैं वे मूल पद के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार ढो रहे हैं। उन्हें दो-दो स्थानों पर काम देखना पड़ रहा है। जिससे अघोषित कटौती रोकने में सफ...