मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरनगर। स्वदेशी उत्पादों व जनपद के उत्पादों को प्रमोट करने सहित बिक्री के लिए स्वेदशी मेले का आयोजन हुआ। मेला का गुरुवार को शुभारंभ हुआ, जिसमें विभिन्न विभागों सहित स्थानीय प्रतिष्ठानों को प्रोडेक्ट के स्टाल लगाए गए। पहले दिन भाजपाईयों ने सहित व्यापारियों ने मेले की रौनक बढ़ाई। जिला उद्योग केंद्र के तत्वावधान में गुरुवार से 18 अक्टूबर तक स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया है। इसमें विभिन्न विभागों द्वारा गए गए स्टालों में माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गइ। मेले का शुभारंभ विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) धर्मेंद्र भारद्वाज, पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सत्येंद्र सिसोदिया एवं जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, जिला अध्यक्ष भाजपा डॉ सुधीर सैनी ने सामूहिक रूप से स्वदेशी मेले का फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज...