समस्तीपुर, नवम्बर 30 -- जिले परिवहन करोड़ों लोगों के लिए जीवन रेखा है, लेकिन दैनिक रेल यात्रियों को कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भीड़, ट्रेनों की लेटलतीफी, साफ-सफाई समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं के अभाव ने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। दैनिक रेल यात्रियों की समस्याएं दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही हैं। भीड़, लेटलतीफी, असुरक्षा और अव्यवस्था से यात्री परेशान हैं। सरकार और रेलवे प्रशासन को इस दिशा में तुरंत ठोस कदम उठाने होंगे, ताकि लाखों यात्रियों की परेशानी दूर हो और वे सुरक्षित और आरामदायक यात्रा कर सकें। खासकर दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों, छात्रों और छोटे व्यापारियों को हर दिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कई रेलवे स्टेशनों पर सुबह और शाम के समय लोकल व एक्सप्रेस ट्रेनों में भीषण भीड़ देखी जाती है। ...