मेरठ, अक्टूबर 10 -- त्योहारों पर लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने सैंकड़ों त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। लोकल ट्रेनों के कोच कम कर त्योहार स्पेशल ट्रेनों में लगाए जा रहे है। वाया मेरठ चलने वाली दिल्ली-सहारनपुर, दिल्ली-हरिद्वार के अलावा मेरठ-रेवाड़ी शटल आदि पैसेंजर ट्रेनों में भी कोच कम हो गए हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कुछ ट्रेनों के कोच हटाए गए है। इसका असर यात्रियों पर पड़ रहा है। ट्रेन के बाकी कोच में भारी भीड़ होने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...